डीएवी आरा की टीम विजयी

डीएवी आरा की टीम विजयी आरा डीएवी में कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न फोटो फाइल संख्या 14 कुजू : विजेता टीम को कप प्रदान करते अतिथि कुजू.डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, आरा में आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हुई. मुख्य अतिथि आरा परियोजना पदाधिकारी एम प्रधान ने कहा कि खेल के आयोजन से व्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 7:48 PM

डीएवी आरा की टीम विजयी आरा डीएवी में कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न फोटो फाइल संख्या 14 कुजू : विजेता टीम को कप प्रदान करते अतिथि कुजू.डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, आरा में आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हुई. मुख्य अतिथि आरा परियोजना पदाधिकारी एम प्रधान ने कहा कि खेल के आयोजन से व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास होता है. खेल से कई बीमारी स्वत: दूर हो जाती है. विद्यार्थियों को खेल पर भी ध्यान देना जरूरी है. प्रतियोगिता के फाइनल बालक वर्ग में डीएवी आरा व डीएवी घाटो के बीच खेला गया. इसमें डीएवी आरा की टीम 54 अंक से विजयी रही. बालिका वर्ग में डीएवी आरा व भरेचनगर के बीच खेला गया. जिसमें आरा की टीम भरेचनगर को 44 अंकों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. प्रतियोगिता में बालक वर्ग में गुलशन कुमार को बेस्ट कैचर, बेस्ट रेडर व खिलाड़ी का पुरस्कार संदीप कुमार को दिया गया. बालिका वर्ग में बेस्ट कैचर गीतांजलि कुमारी, बेस्ट रेडर व खिलाड़ी का पुरस्कार नेहा कुमारी को दिया गया. विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार राय ने किया. मंच संचालन रश्मि झा व धन्यवाद ज्ञापन सीडी मेहता ने किया. मौके पर अशोक श्रीवास्तव, एसके झा, राजेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version