संघर्ष से ही मिलेगा अधिकार

संघर्ष से ही मिलेगा अधिकार 14बीएचयू-10-सभा में बोलते ज्याउद्दीन.बोनस सीमा बढ़ाने व पुराने ग्रांटेड पेंशन का लाभ देने की मांग.बरकाकाना़ इसीआरकेयू शाखा कार्यालय बरकाकाना से एइएन कार्यालय तक रेल कर्मियों ने जुलूस निकाल कर केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. एइएन कार्यालय पहुंचने के बाद जुलूस सभा में बदल गयी. सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 7:48 PM

संघर्ष से ही मिलेगा अधिकार 14बीएचयू-10-सभा में बोलते ज्याउद्दीन.बोनस सीमा बढ़ाने व पुराने ग्रांटेड पेंशन का लाभ देने की मांग.बरकाकाना़ इसीआरकेयू शाखा कार्यालय बरकाकाना से एइएन कार्यालय तक रेल कर्मियों ने जुलूस निकाल कर केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. एइएन कार्यालय पहुंचने के बाद जुलूस सभा में बदल गयी. सभा की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष मो बहाव ने की. संचालन सचिव ओपी शर्मा ने किया. मुख्य वक्ता यूनियन के केंद्रीय सहायक महामंत्री मो ज्याउद्दीन ने कहा कि बोनस की सीमा को बढ़ाने व एनपीएस समाप्त कर सभी रेल कर्मियों को पुराने ग्राटेंड पेंशन का लाभ देने की मांग यूनियन द्वारा की जा रही है. लेकिन इन मांगों के प्रति केंद्र सरकार पूरी तरह उदासीन है. इससे रेल कर्मियों का रोष है. कहा कि मजदूरों को उनका अधिकार संघर्ष के दम पर ही मिलेगा. सभा के बाद एइएन विकेश कुमार को ज्ञापन भी सौंपा गया. इस अवसर पर पतरातू-एक के शाखा सचिव ओम प्रकाश, शकील अहमद, एके गुप्ता, डीके मैत्रा, दीपक बरूआ, हलीम अंसारी, संजय कुमार, अजय कुमार, मो रेयाज, मृत्युंजय, अर्जुन, एचएनपी सिन्हा, संतोष, आरके पांडेय, एसके सोना, शत्रुघ्न राय, खालिद अख्तर, नरेंद्र कुमार, एके सिन्हा, आरएन चौधरी, सुरेंद्र प्रसाद, एसके मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version