दूसरे दिन हुई मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
रजरप्पा. रजरप्पा मंदिर में दूसरे दिन मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की विशेष पूजा -अर्चना की गयी. इस दौरान मंत्रोच्चारण से पूरा रजरप्पा गूंज रहा था. श्रद्धालु व साधक विभिन्न हवन कुंडों में जप व हवन करते देखे गये. उधर मां छिन्नमस्तिके मंदिर में श्रद्धालुअों ने पूजा-अर्चना की. दोपहर में मां भगवती को […]
रजरप्पा. रजरप्पा मंदिर में दूसरे दिन मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की विशेष पूजा -अर्चना की गयी. इस दौरान मंत्रोच्चारण से पूरा रजरप्पा गूंज रहा था. श्रद्धालु व साधक विभिन्न हवन कुंडों में जप व हवन करते देखे गये. उधर मां छिन्नमस्तिके मंदिर में श्रद्धालुअों ने पूजा-अर्चना की.
दोपहर में मां भगवती को भोग लगाया गया. इसके बाद भक्तों के बीच भोग का वितरण किया गया. उधर, मंदिर में कई वीआइपी भी पहुंचे और मां भगवती का आशीर्वाद लिये. तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा -अर्चना की जायेगी. इसके अलावा रजरप्पा प्रोजेक्ट, छोटकीपोना, चितरपुर, लारी, बड़कीपोना सहित कई गांवों के दुर्गा मंदिरों में भी मां दुर्गे की पूजा -अर्चना की गयी.