एक माह से मध्याह्न भोजन बंद, परेशानी
सोनडीमरा. गोला प्रखंड क्षेत्र के कुम्हरदगा मध्य विद्यालय में पिछले एक माह से मध्या ह्न भोजन बंद है. बताया जाता है कि संयोजिका अनिता देवी जेल में हैं और प्रधानाध्यापक राज बल्लभ विश्वकर्मा का स्थानांतरण हो गया है. इसके कारण एक माह से मध्या ह्न भोजन बंद है. इससे छात्रों की उपस्थिति में भी कमी […]
सोनडीमरा. गोला प्रखंड क्षेत्र के कुम्हरदगा मध्य विद्यालय में पिछले एक माह से मध्या ह्न भोजन बंद है. बताया जाता है कि संयोजिका अनिता देवी जेल में हैं और प्रधानाध्यापक राज बल्लभ विश्वकर्मा का स्थानांतरण हो गया है. इसके कारण एक माह से मध्या ह्न भोजन बंद है. इससे छात्रों की उपस्थिति में भी कमी आ रही है. प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अखलेश्वर महतो ने कहा कि मध्या ह्न भोजन शुरू करने को लेकर संयोजिका के हस्ताक्षर कराने को लेकर न्यायालय से आदेश मांगने की तैयारी की जा रही है. इसकी सूचना बीइइओ को भी दी गयी है.