लीड के साथ) गद्दिी की दवा दुकानें बंद रही
लीड के साथ) गिद्दी की दवा दुकानें बंद रहीफोटो 14गिद्दी6-बंद पड़ी दवा दुकान गिद्दी(हजारीबाग).ऑल इंडिया ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर गिद्दी कोयलांचल क्षेत्र की सभी दवा दुकानें बुधवार को बंद रहीं. इससे मरीजों को कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ी. दवा दुकानदारों ने बताया कि ऑनलाइन दवा ब्रिकी के विरोध में यह देशव्यापी […]
लीड के साथ) गिद्दी की दवा दुकानें बंद रहीफोटो 14गिद्दी6-बंद पड़ी दवा दुकान गिद्दी(हजारीबाग).ऑल इंडिया ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर गिद्दी कोयलांचल क्षेत्र की सभी दवा दुकानें बुधवार को बंद रहीं. इससे मरीजों को कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ी. दवा दुकानदारों ने बताया कि ऑनलाइन दवा ब्रिकी के विरोध में यह देशव्यापी आंदोलन किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार गिद्दी कोयलांचल क्षेत्र के गिद्दी, रैलीगढ़ा, वाशरी कॉलोनी, गिद्दी सी सहित अन्य जगहों के दवा दुकानें बंद रहीं.