लाभुकों को नहीं मिला राशनकार्ड, नाराजगी

गिद्दी(हजारीबाग). झारखंड में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू कर दिया गया है. अभी तक प्रखंड के हजारों लाभुक राशनकार्ड से वंचित हैं. उन्हें भरोसा दिया जा रहा है कि जल्द ही राशनकार्ड दिया जायेगा. अनाज का वितरण लाभुकों के बीच जल्द ही करने की योजना बनायी जा रही है. सेनेगढ़ा, रिकवा सहित प्रखंड के अधिकांश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 9:06 PM

गिद्दी(हजारीबाग). झारखंड में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू कर दिया गया है. अभी तक प्रखंड के हजारों लाभुक राशनकार्ड से वंचित हैं. उन्हें भरोसा दिया जा रहा है कि जल्द ही राशनकार्ड दिया जायेगा. अनाज का वितरण लाभुकों के बीच जल्द ही करने की योजना बनायी जा रही है.

सेनेगढ़ा, रिकवा सहित प्रखंड के अधिकांश गांव के लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि प्रखंड में जब तक सभी लाभुकों के बीच राशनकार्ड का वितरण नहीं होगा, तब तक अनाज का वितरण नहीं होने दिया जायेगा. मिश्राइनमोढ़ा के मुखिया दासो मरांडी व उपमुखिया कैलाश महतो ने आरोप लगाया है कि पंचायत के 124 बीपीएल कार्डधारियों को राशनकार्ड अभी तक नहीं मिला है. जिन्हें राशनकार्ड नहीं मिलना चाहिए, उसे राशनकार्ड दिया गया है.

राशनकार्ड के लिए कई तरह की अनियमितता बरती गयी है. इसी तरह का आरोप रैलीगढ़ा के कुछ लोगों ने लगाया है. लोगों का कहना है कि जिन्हें राशनकार्ड नहीं मिलना चाहिए, उन्हें दे दिया गया है. जांच पड़ताल की जाये, तो सच सामने आ सकता है. नाराजगी व्यक्त करने वालों में अशोक मुंडा, रमेश महतो, मंगल मुंडा, गुजराल मुंडा, सुनीता देवी, अनिता देवी, विनोद मांझी, संजय मांझी, बिरजू, मंजू देवी, हीरालाल मांझी, जगमोहन महतो, मोहित महतो, तुलसीदास महतो, अर्जुन महतो आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version