बताये वेतन के भुगतान पर विमर्श

बताये वेतन के भुगतान पर विमर्श समाचार का फोटो फाइल 14पीटीआर बी में बैठक में शामिल ठेका श्रमिक पतरातू. पीटीपीएस फुटबॉल मैदान में पीटीपीएस में कार्यरत स्थायी ठेका श्रमिकों की बैठक बिहार विद्युत कामगार संघ के तत्वावधान में की हुई. बैठक में स्थायी ठेका श्रमिकों के बकाये तीन माह के वेतन व 15 अक्तूबर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 9:38 PM

बताये वेतन के भुगतान पर विमर्श समाचार का फोटो फाइल 14पीटीआर बी में बैठक में शामिल ठेका श्रमिक पतरातू. पीटीपीएस फुटबॉल मैदान में पीटीपीएस में कार्यरत स्थायी ठेका श्रमिकों की बैठक बिहार विद्युत कामगार संघ के तत्वावधान में की हुई. बैठक में स्थायी ठेका श्रमिकों के बकाये तीन माह के वेतन व 15 अक्तूबर के बाद मजदूरों के प्रवेश पत्र बनवाने के संबंध में विचार -विमर्श किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 15 अक्तूबर के बाद प्रबंधन द्वारा प्रवेश पत्र नहीं बनाया गया व तीन माह के बकाये वेतन का भुगतान नहीं कराया गया, तो ठेका श्रमिक उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. बैठक की अध्यक्षता नरेश महतो ने की. बैठक में सुरेश साव, अशोक सिंह, सैनाथ महली, विजय साव, अनवर अली, सभाजीत राय, संजय रजक, अजय राय, आजाद अंसारी, टोरिस यादव, शारो देवी, मंजू देवी, सावित्री देवी, मोहनी देवी आदि उपस्थित थे.