संगठित हों ठेका मजदूर
संगठित हों ठेका मजदूरफोटो फाइल 14आर-एल-बैठक में मौजूद बीसीकेयू के नेता व कार्यकर्ता.रामगढ़. बिहार कोलियरी कामगार यूनियन रिजनल कमेटी की बैठक नयीसराय में बुधवार को केशो सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई. मुख्य रूप से यूनियन के केंद्रीय सचिव मिथिलेश सिंह मौजूद थे. मौके पर सिंह ने कहा कि कोयला उद्योग में स्थायी मजदूरों की […]
संगठित हों ठेका मजदूरफोटो फाइल 14आर-एल-बैठक में मौजूद बीसीकेयू के नेता व कार्यकर्ता.रामगढ़. बिहार कोलियरी कामगार यूनियन रिजनल कमेटी की बैठक नयीसराय में बुधवार को केशो सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई. मुख्य रूप से यूनियन के केंद्रीय सचिव मिथिलेश सिंह मौजूद थे. मौके पर सिंह ने कहा कि कोयला उद्योग में स्थायी मजदूरों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. आउटसोर्सिंग व ठेकेदारी मजूदरों की संख्या बढ़ रही है. इन मजदूरों को बुनियादी सुविधा नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के कोयला उद्योग को बचाने के लिए ठेका मजदूरों को भी संगठित करना होगा. बैठक में 16 अक्तूबर को सीसीएल के सभी क्षेत्र में प्रदर्शन कर मांग-पत्र देने व छह नबंवर को सीसीएल मुख्यालय में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बसंत कुमार, धनेश्वर तुरी, कामेश्वर सिंह, मुमताज अंसारी, सियाराम साह, गौतम बनर्जी, संजय शर्मा, इजराइल अंसारी, उत्तम कुमार, इरफान, फरहरी महतो, सोहन बेदिया आदि उपस्थित थे.