लीड के साथ) आपराधिक चरत्रि का है राजू (2)

लीड के साथ) अापराधिक चरित्र का है राजू (2) मांडू.मांडू निवासी राजू साव हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार राजू करमाली की छवि अापराधिक रही है. घाटो ओपी कांड संख्या 121/15 के आरोपी राजू करमाली पर टिस्को, साइडिंग चैनपुर में उग्रवादी घटना को अंजाम देने का मामला दर्ज है. इस मामले में वह जेल जा चुका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 8:48 PM

लीड के साथ) अापराधिक चरित्र का है राजू (2) मांडू.मांडू निवासी राजू साव हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार राजू करमाली की छवि अापराधिक रही है. घाटो ओपी कांड संख्या 121/15 के आरोपी राजू करमाली पर टिस्को, साइडिंग चैनपुर में उग्रवादी घटना को अंजाम देने का मामला दर्ज है. इस मामले में वह जेल जा चुका है. बड़कागांव क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान बस में उसके पास से लगभग 700 ग्राम अफीम पुलिस ने जब्त किया था. इस मामले में भी वह जेल जा चुका है. ठगी जालसाजी के कारण बना था राजू कई आंखों की किरकिरी राजू साव कम उम्र के दहलीज पर ही अधिक धन अर्जित करने का इच्छुक था. यही कारण है कि सीसीएल में मां के बदले निम्न स्तर की मिली नौकरी के बाद भी प्रतिभा होने के कारण जल्द ही ऊंचे मुकाम पर पहुंच गया. बंगाल में वह मैनेजर के पद पर कार्यरत था. इसके बावजूद धन की भूख उसे नौकरी के अलावा अन्य कार्य करने पर विवश किया. राजू साव माइनिंग ओवरमैन की डिग्री क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को आइटीआइ के माध्यम से दिलाता था. जो बाद में फरजी घोषित हुआ. फरजी प्रमाण पत्र के खुलासा होने पर कई लोग अपने पैसे वापस करने के लिए उसके पास प्रतिदिन चक्कर लगाया करते थे. इसके कारण वह कई लोगों की नजर में था.

Next Article

Exit mobile version