जुलूस के समय का ख्याल रहेगा
जुलूस के समय का ख्याल रहेगा15बीएचयू-3-मुहर्रम कमेटी के साथ बैठक करते प्रभारी.बरकाकाना़ बरकाकाना ओपी परिसर में गुरुवार को मुहर्रम कमेटी के साथ ओपी प्रभारी खुर्शीद आलम ने बैठक की. बैठक में क्षेत्र के आठ लाइसेंसधारी कमेटी के लोग शामिल हुए. निर्णय लिया गया कि मुहर्रम कमेटी द्वारा जुलूस के समय का ख्याल रखा जायेगा. त्योहार […]
जुलूस के समय का ख्याल रहेगा15बीएचयू-3-मुहर्रम कमेटी के साथ बैठक करते प्रभारी.बरकाकाना़ बरकाकाना ओपी परिसर में गुरुवार को मुहर्रम कमेटी के साथ ओपी प्रभारी खुर्शीद आलम ने बैठक की. बैठक में क्षेत्र के आठ लाइसेंसधारी कमेटी के लोग शामिल हुए. निर्णय लिया गया कि मुहर्रम कमेटी द्वारा जुलूस के समय का ख्याल रखा जायेगा. त्योहार को बेहतर ढंग से संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन काे सहयोग किया जायेगा. बैठक में मो जाकिर हुसैन, ताहिर हुसैन, हाजी मो खलील, हफिजुर्र रहमान, इकबाल खान, मो खलील, मुख्तार आलम, आफताब आलम, मो इराकी, हफीज अंसारी, मो जुमन, मो माशुक, मो बारीक, साबिर अंसारी आदि उपस्थित थे.