पोद्दार एंड संस के कर्मी की मौत
रामगढ़ : छतरमांडू निवासी रामप्रवेश गिरि (35 वर्ष) बीती रात एनएच-23 छतरमांडू के निकट ट्रक (जेएच02यू-9632) की चपेट में आने से घायल हो गये थे. मिली जानकारी के अनुसार, रामगढ़ से काम निबटा कर छतरमांडू घर लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये. बेहतर इलाज […]
रामगढ़ : छतरमांडू निवासी रामप्रवेश गिरि (35 वर्ष) बीती रात एनएच-23 छतरमांडू के निकट ट्रक (जेएच02यू-9632) की चपेट में आने से घायल हो गये थे. मिली जानकारी के अनुसार, रामगढ़ से काम निबटा कर छतरमांडू घर लौट रहे थे.
इसी दौरान ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये. बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया. यहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. गिरि लंबे समय से पोद्दार एंड संस रामगढ़ में कर्मी के रूप में काम कर रहे थे. स्थानीय मुखिया भोलानंद प्रसाद ने उनके इलाज में मदद की थी.