इइ ने नेतृत्व में टीम ने जांच की
इइ ने नेतृत्व में टीम ने जांच कीप्रभात इंपैक्ट रामगढ़. दिनांक 13 अक्तूबर को अखबार में रामगढ़ में रोड निर्माण से संबंधित खबर आयी थी. न नदी, न नाला, फिर भी हो रहा है कलवर्ट निर्माण – शीर्षक से खबर छपी थी. खबर छपने के बाद बुधवार को पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता (इइ) […]
इइ ने नेतृत्व में टीम ने जांच कीप्रभात इंपैक्ट रामगढ़. दिनांक 13 अक्तूबर को अखबार में रामगढ़ में रोड निर्माण से संबंधित खबर आयी थी. न नदी, न नाला, फिर भी हो रहा है कलवर्ट निर्माण – शीर्षक से खबर छपी थी. खबर छपने के बाद बुधवार को पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता (इइ) के नेतृत्व में एक टीम छत्तरमांडू के महथा काशी नाथ विद्यालय के समीप कलवर्ट निर्माण स्थल पर पहुंची तथा विभिन्न बिंदुओं की जांच की. लेकिन दल के लोगों ने पत्रकारों से बात करने से मना कर दिया.