संतोष के पक्ष में अभियान चलाया
संतोष के पक्ष में अभियान चलाया फोटो फाइल संख्या 15 कुजू बी : जनसंपर्क करते समर्थक कुजू. जिला परिषद संख्या दो से जिप उम्मीदवार संतोष कुमार महतो उर्फ राजू के पक्ष में समर्थकों ने गुरुवार को आरा दक्षिणी पंचायत के यादव टोला खटाल में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के माध्यम से समर्थकों ने लोगों से […]
संतोष के पक्ष में अभियान चलाया फोटो फाइल संख्या 15 कुजू बी : जनसंपर्क करते समर्थक कुजू. जिला परिषद संख्या दो से जिप उम्मीदवार संतोष कुमार महतो उर्फ राजू के पक्ष में समर्थकों ने गुरुवार को आरा दक्षिणी पंचायत के यादव टोला खटाल में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के माध्यम से समर्थकों ने लोगों से संतोष कुमार महतो के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर दशरथ महतो, बसंत यादव, जागो यादव, विजय यादव, वीरेंद्र यादव, कपिल, रामलाल, दशरथ यादव, रामेश्वर यादव, वीरेंद्र महतो, प्रमोद महतो, जगन्नाथ महतो, सुनील, छोटन, धीरू, घनश्याम आदि शामिल थे.