20 सदस्यीय कमेटी गठित
20 सदस्यीय कमेटी गठित15गिद्दी8- बैठक में उपस्थित लोग. गिद्दी(हजारीबाग). दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर गुरुवार को बड़काचुंबा गांव में दोनों समुदाय की एक बैठक हुई. अध्यक्षता मुंशी महतो व संचालन कासिम अंसारी ने किया. बैठक में दुर्गा पूजा व मुहर्रम शांतिपूर्वक व सौहार्द्रपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए 20 सदस्यीय […]
20 सदस्यीय कमेटी गठित15गिद्दी8- बैठक में उपस्थित लोग. गिद्दी(हजारीबाग). दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर गुरुवार को बड़काचुंबा गांव में दोनों समुदाय की एक बैठक हुई. अध्यक्षता मुंशी महतो व संचालन कासिम अंसारी ने किया. बैठक में दुर्गा पूजा व मुहर्रम शांतिपूर्वक व सौहार्द्रपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए 20 सदस्यीय कमेटी गठित की गयी. कमेटी में दोनों समुदाय के लोगों को रखा गया है. बैठक में राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, निरंजन महतो, रामनाथ महतो, तोकेश सिंह, योगेंद्र, लक्ष्मण प्रजापति, किशोर करमाली, हासिम अंसारी, साबिर अंसारी, जुनैद अंसारी, इदरीश, वसीम, अनवर, हयात, रईस, अलाउद्दीन आदि उपस्थित थे.