चल्ड्रिेन पार्क में दिखेगा महाकाल मंदिर का प्रारूप
बरकाकाना़ : श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति चिल्ड्रेन पार्क बरकाकाना द्वारा उज्जैन के महाकाल मंदिर का प्रारूप तैयार किया जा रहा है़ पंडाल का निर्माण लगभग डेढ़ लाख रुपये की लागत से वरुण टेंट हाउस द्वारा कोलकाता के कारीगरों से कराया जा रहा है. पूरे पार्क को रोशनी से सजाया जा रहा है. रांची के मूर्तिकार […]
बरकाकाना़ : श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति चिल्ड्रेन पार्क बरकाकाना द्वारा उज्जैन के महाकाल मंदिर का प्रारूप तैयार किया जा रहा है़ पंडाल का निर्माण लगभग डेढ़ लाख रुपये की लागत से वरुण टेंट हाउस द्वारा कोलकाता के कारीगरों से कराया जा रहा है. पूरे पार्क को रोशनी से सजाया जा रहा है.
रांची के मूर्तिकार अजय पॉल द्वारा माता की प्रतिमा बनायी जा रही है. पूजा की तैयारी में अध्यक्ष डीटीएम बरकाकाना एके पांडेय, सचिव संतोष सिन्हा, उपाध्यक्ष ओम शंकर प्रसाद, सह सचिव इंद्रजीत सिंह, वीके सहाय, अमरजीत तिर्की आदि सक्रिय हैं.