60 प्रतिशत से अधिक धान की फसल हुई है बरबाद

60 प्रतिशत से अधिक धान की फसल हुई है बरबाद कृषि पदाधिकारी ने भेजा है पंचायतवार ब्योरा 2205 किसानों ने करायी है 3160 एकड़ फसल की बीमा गिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी प्रखंड में 60 प्रतिशत से अधिक धान की फसल बरबाद हुई है. इलाके में सूखे की स्थिति है. इससे किसानों के चेहरे में मायूसी है. किसानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 10:25 PM

60 प्रतिशत से अधिक धान की फसल हुई है बरबाद कृषि पदाधिकारी ने भेजा है पंचायतवार ब्योरा 2205 किसानों ने करायी है 3160 एकड़ फसल की बीमा गिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी प्रखंड में 60 प्रतिशत से अधिक धान की फसल बरबाद हुई है. इलाके में सूखे की स्थिति है. इससे किसानों के चेहरे में मायूसी है. किसानों ने प्रखंड में अपेक्षा से बेहद कम फसल का बीमा कराया है. प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने जिला के संबंधित आला पदाधिकारी को इसकी पंचायतवार ब्योरा भेज दिया है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड में किसानों को 55 से लेकर 60 प्रतिशत फसल बरबाद हुई है. धान की फसलों का निरीक्षण करने जल्द ही राज्य की एक टीम यहां पर आयेगी. डाड़ी प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में किसानों ने दो हजार 938 हेक्टेयर में धान की फसल लगायी है. इसमें से 60 प्रतिशत से अधिक धान की फसल मर चुकी है. प्रखंड के सभी पंचायतों में हालात एक जैसी है. डाड़ी प्रखंड के हेसालौंग, टोंगी, मिश्राइनमोढ़ा, रबोध, डाड़ी, बलसगरा, कनकी, रैलीगढ़ा पूर्वी, होन्हेमोढ़ा के 2205 किसानों ने 172 रुपये प्रति एकड़ की दर से तीन हजार 160 एकड़ फसल का बीमा कराया है. अब देखना है कि इन किसानों को बीमा का लाभ कितना मिल पाता है.

Next Article

Exit mobile version