लाखों की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र बना, पर है बंद
लाखों की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र बना, पर है बंद रैलीगढ़ा बैरकधौड़ा व एमपीआइ कॉलोनी अपनी दुर्दशा पर बहा रही है आंसू कई जगहों पर गंदे पानी का जमाव है, कई बीमारियों को दे रहा है निमंत्रण पंचायत में मतदाताओं की संख्या 2822 है, पंचायत सचिवालय का हुआ है निर्माण पंचायत में विकास कार्य हमने […]
लाखों की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र बना, पर है बंद रैलीगढ़ा बैरकधौड़ा व एमपीआइ कॉलोनी अपनी दुर्दशा पर बहा रही है आंसू कई जगहों पर गंदे पानी का जमाव है, कई बीमारियों को दे रहा है निमंत्रण पंचायत में मतदाताओं की संख्या 2822 है, पंचायत सचिवालय का हुआ है निर्माण पंचायत में विकास कार्य हमने ईमानदारी पूर्वक किया है-मुखिया लोगों के अपेक्षा के अनुरूप नहीं हुए है विकास कार्य-धनंजय सिंहफोटो 15गिद्दी3,4-कैलाश गंझू व मलेश्वर महतो 15गिद्दी5-बनकर तैयार है स्वास्थ्य उपकेंद्र 15गिद्दी6,7-मुखिया राकेश कुमार सिंह व धनंजय सिंह गिद्दी(हजारीबाग): कोयला व ग्रामीण क्षेत्र आधारित पंचायत है रैलीगढ़ा पूर्वी. पंचायत में मतदाताओं की संख्या 2822 है. इसमें पुरुष मतदाता 1522 व महिला 1300 है. मजदूर कॉलोनी क्षेत्र के बैरकधौड़ा से लेकर एमपीआइ तक सड़कों की स्थिति अच्छी नहीं है. सड़कों पर पानी हमेशा बहते रहता है. बैरकधौड़ा व एमपीआइ मजदूर कॉलोनियों में गंदगी का अंबार है. कॉलोनी देखने से नहीं लगती है कि यह सीसीएल की है. कई जगहों पर गंदे पानी का जमाव है. यह कई बीमारियों को आमंत्रित कर रहा है. पंचायत के पछाड़ी बस्ती में पंचायत सचिवालय व आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया गया है. यहां पर लाखों रूपये की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र बनकर तैयार है, लेकिन केंद्र में ताला लटका हुआ है. मुखिया राकेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें पांच वर्षों में 13वीं वित्त योजना से लगभग 14 लाख रुपये मिले थे. इस पैसे से पंचायत में तीन नाली, चार चबूतरा, नौ जगहों पर पीसीसी, एक चहारदीवारी व एक पुलिया का निर्माण किया गया है. उन्होंने बताया कि आपदा कोष से पंचायत को दो लाख रुपये मिले थे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से पंचायत को छह लाख 93 हजार मिले थे. इससे चार जगहों पर पीसीसी पथ का निर्माण कराया गया है. कहा कि हमें जितनी राशि मिली थी, उसे ईमानदारीपूर्वक खर्च की है. राकेश कुमार सिंह इस बार जिप सदस्य के लिए डाड़ी भाग दो से चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव में दूसरे स्थान पर रहने वाले धनंजय सिंह ने कहा कि मुखिया ने लोगों के अपेक्षा के अनुरूप विकास कार्य नहीं किया है. पंचायत के मलेश्वर महतो ने कहा कि मुखिया ने विकास कार्य किया है. कैलाश गंझू ने कहा कि मुखिया को जितनी राशि मिली थी, उसके अनुरूप कार्य हुआ है.