लाभुकों को अब तक नहीं मिला है राशनकार्ड
लाभुकों को अब तक नहीं मिला है राशनकार्ड सैकड़ों सुखी संपन्न लोग बना लिये हैं राशनकार्ड जांच के दौरान 53 लोगों का राशनकार्ड रद्द किया गया है आगे भी चलेगी जांच पड़तालगिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी प्रखंड में हजारों गरीब लाभुकों को अभी तक राशनकार्ड नहीं मिला है. पर सैकड़ों सुखी संपन्न लोगों को राशनकार्ड मिल गया है. लोगों […]
लाभुकों को अब तक नहीं मिला है राशनकार्ड सैकड़ों सुखी संपन्न लोग बना लिये हैं राशनकार्ड जांच के दौरान 53 लोगों का राशनकार्ड रद्द किया गया है आगे भी चलेगी जांच पड़तालगिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी प्रखंड में हजारों गरीब लाभुकों को अभी तक राशनकार्ड नहीं मिला है. पर सैकड़ों सुखी संपन्न लोगों को राशनकार्ड मिल गया है. लोगों की शिकायत पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने 53 लोगों का राशनकार्ड फिलहाल रद्द कर दिया है. उन्होंने बताया कि कई और शिकायतें मिल रही हैं. जो राशनकार्ड के हकदार नहीं है, उनका कार्ड जल्द ही रद्द किया जायेगा. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्री सिन्हा ने कहा कि डाड़ी प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानों में लाभुकों को जल्द ही अनाज मिलेगा. इसकी व्यवस्था की जा रही है. प्रखंड के कई लाभुकों ने नाराजगी जाहिर की है कि उन्हें अभी तक राशनकार्ड नहीं मिला है. डाड़ी प्रखंड में हजारों लाभुक ऐसे है, जिनका अभी तक राशनकार्ड बनकर नहीं आया है. उन लाभुकों में खासी नाराजगी है. इन लाभुकों का कहना है कि जब तक सभी लोगों का राशनकार्ड बनकर नहीं आता है, तब तक अनाज का वितरण नहीं किया जाये.