बोनस की राशि भेज, मजदूरों में हर्ष

बोनस की राशि भेज, मजदूरों में हर्षरजरप्पा. सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट के कामगारों को सात करोड़ 65 लाख बोनस की राशि विभिन्न बैंकों में भेज दी गयी है. 17 अक्तूबर से बोनस राशि की निकासी संभव है. इससे कामगारों में खुशी है. बताया जाता है कि यह राशि वरीय वित्त प्रबंधक प्रमोद कुमार द्वारा निर्गत कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 6:06 PM

बोनस की राशि भेज, मजदूरों में हर्षरजरप्पा. सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट के कामगारों को सात करोड़ 65 लाख बोनस की राशि विभिन्न बैंकों में भेज दी गयी है. 17 अक्तूबर से बोनस राशि की निकासी संभव है. इससे कामगारों में खुशी है. बताया जाता है कि यह राशि वरीय वित्त प्रबंधक प्रमोद कुमार द्वारा निर्गत कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, पांच करोड़ 83 लाख बैंक ऑफ इंडिया में, 12 लाख 70 हजार को – ऑपरेटिव बैंक एवं एक करोड़ 70 लाख की राशि पंजाब नेशनल बैंक में भेज दी गयी है. बोनस राशि मिलने पर इंटक नेता किशोरी प्रसाद, के नायक, राजेंद्रनाथ चौधरी, भामसं के एसएन सिंह, आरके उपाध्याय, जेएन भगत, एजेएसएस के रवींद्र प्रसाद वर्मा, देवकी महतो, आरकेएमयू के रमेश विश्वकर्मा आदि ने सीसीएल को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version