छात्र संघ के वस्तिार पर विमर्श

छात्र संघ के विस्तार पर विमर्श16बीएचयू-9-बैठक में उपस्थित लोग.उरीमारी. पोड़ा पक्का धौड़ा में शुक्रवार को पतरातू प्रखंड आदिवासी छात्र संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सुभाष कच्छप की अध्यक्षता में हुई. संचालन राजू उरांव ने किया. बैठक में सुभाष कच्छप ने आदिवासी छात्र संघ के विस्तार व मजबूती पर चर्चा की. कहा कि आदिवासी हितों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 7:38 PM

छात्र संघ के विस्तार पर विमर्श16बीएचयू-9-बैठक में उपस्थित लोग.उरीमारी. पोड़ा पक्का धौड़ा में शुक्रवार को पतरातू प्रखंड आदिवासी छात्र संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सुभाष कच्छप की अध्यक्षता में हुई. संचालन राजू उरांव ने किया. बैठक में सुभाष कच्छप ने आदिवासी छात्र संघ के विस्तार व मजबूती पर चर्चा की. कहा कि आदिवासी हितों की रक्षा के लिए संघ हमेशा सक्रिय रूप से संघर्ष करते रहा है. उन्होंने लोगों से एसीएस में शामिल होने की अपील की. बैठक में विक्रांत मुंडा, लालजी मुंडा, अजय करमाली, शिबू उरांव, विजय उरांव, मदन, सुरेश करमाली, राजा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version