एकजुटता से मिला पीआरपी : आइडीपी
एकजुटता से मिला पीआरपी : आइडीपी 16बीएचयू-18-अध्यक्ष आइडीपी सिंह, 19-सचिव संजय कुमार.उरीमारी. कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया बरका-सयाल क्षेत्र के अध्यक्ष आइडीपी सिंह व सचिव संजय कुमार ने केंद्रीय कैबिनेट से पीआरपी (परफॉरमेंस रिलेटेड पे) पास होने पर यहां के सभी अधिकारियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह मांग 2007 से लंबित […]
एकजुटता से मिला पीआरपी : आइडीपी 16बीएचयू-18-अध्यक्ष आइडीपी सिंह, 19-सचिव संजय कुमार.उरीमारी. कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया बरका-सयाल क्षेत्र के अध्यक्ष आइडीपी सिंह व सचिव संजय कुमार ने केंद्रीय कैबिनेट से पीआरपी (परफॉरमेंस रिलेटेड पे) पास होने पर यहां के सभी अधिकारियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह मांग 2007 से लंबित थी. अधिकारियों की एकता के कारण ही आज पीआरपी मिलना संभव हो पाया है. एसोसिएशन के नेताओं ने कहा कि अभी भी कई अहम मुद्दे लंबित हैं. हमलोगों को एकजुट रहने की जरूरत है.