परियोजना प्रबंधन व यूनियनों की बैठक

परियोजना प्रबंधन व यूनियनों की बैठक 16बीएचयू-13-बैठक में उपस्थित लोग.ऑपरेटर संघ ने किया बहिष्कार.उरीमारी. विभिन्न मांगों को लेकर उरीमारी परियोजना प्रबंधन व श्रमिक संगठनों के बीच उरीमारी के पोटंगा में बैठक हुई. बैठक में पीसीसी के सभी सदस्य उपस्थित थे. इसमें ऑन स्पॉट इंसेंटिव के भुगतान समेत मजदूरों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 8:09 PM

परियोजना प्रबंधन व यूनियनों की बैठक 16बीएचयू-13-बैठक में उपस्थित लोग.ऑपरेटर संघ ने किया बहिष्कार.उरीमारी. विभिन्न मांगों को लेकर उरीमारी परियोजना प्रबंधन व श्रमिक संगठनों के बीच उरीमारी के पोटंगा में बैठक हुई. बैठक में पीसीसी के सभी सदस्य उपस्थित थे. इसमें ऑन स्पॉट इंसेंटिव के भुगतान समेत मजदूरों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. प्रबंधन द्वारा कहा गया कि कोयला के उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति में सभी का सहयोग जरूरी है. दूसरी ओर यूनियनों द्वारा कहा गया कि मजदूर हित का भी ध्यान रखा जाना जरूरी है. बैठक में पीओ प्रशांत वाजपेयी, खान प्रबंधक आनंद प्रकाश, एनपी सिंह, एलएन लकड़ा समेत यूनियन के विंध्याचल बेदिया, संजीव बेदिया, दिलीप यादव, गोपाल प्रसाद यादव, भवानी शंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे. दूसरी ओर, राष्ट्रीय खनन ऑपरेटर संघ ने कहा कि प्रबंधन ने डंपर ऑपरेटर सुरेश राय के तबादले के सवाल पर वार्ता के लिए बुलाया. लेकिन बात नहीं की गयी. पुन: पोटंगा में बुला कर बात करने की बात कही गयी. लेकिन मसले का हल नहीं निकला. हम लोग इस बैठक का विरोध करते हैं.

Next Article

Exit mobile version