प्रदूषण के सवाल पर हुआ बवाल

प्रदूषण के सवाल पर हुआ बवाल 16बीएचयू-5-ट्रकों को रोक कर नारेबाजी करते लोग. जनता ने रोकी स्पंज आयरन की ट्रांसपोर्टिंग, डीएसपी के हस्तक्षेप से देर शाम छूटी गाड़ियां भुरकुंडा. प्रदूषण व ओवरलोडिंग के सवाल पर भुरकुंडा की जनता आंदोलित हो गयी है. आम जनता ने भुरकुंडा रेलवे स्टेशन साइडिंग से स्पंज आयरन लेकर चुंबा होसिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 8:09 PM

प्रदूषण के सवाल पर हुआ बवाल 16बीएचयू-5-ट्रकों को रोक कर नारेबाजी करते लोग. जनता ने रोकी स्पंज आयरन की ट्रांसपोर्टिंग, डीएसपी के हस्तक्षेप से देर शाम छूटी गाड़ियां भुरकुंडा. प्रदूषण व ओवरलोडिंग के सवाल पर भुरकुंडा की जनता आंदोलित हो गयी है. आम जनता ने भुरकुंडा रेलवे स्टेशन साइडिंग से स्पंज आयरन लेकर चुंबा होसिर जाने वाले हाइवा ट्रकों को सयाल मोड़ पर रोक दिया. दोपहर से ट्रकों को रोकने का काम शुरू हुआ, जो शाम तक जारी रहा. देर शाम डीएसपी के हस्तक्षेप के बाद शुक्रवार के लिए आंदोलन स्थगित कर दिया गया. आंदोलनकारियों ने स्पष्ट किया कि हमारी मांग ओवरलोडिंग ट्रकों से होनेवाली प्रदूषण को रोकने की है. डीएसपी के निर्देश पर शुक्रवार का आंदोलन वापस लिया गया है. यदि सकारात्मक पहल नहीं हुई, तो शनिवार से 20 अक्तूबर तक आंदोलन को अनवरत जारी रखा जायेगा. आंदोलन में संतोष पाठक, राजीव रंजन, महावीर सिंह, बसंत राम, बारीक अंसारी, गंगा राय, शिवनारायण यादव, अमीन अश्फाक, शंभु सिंह, बबलू यादव, चेतलाल नायक, मनोज कुमार, एस भंडारी, विनोद राणा, प्रिंस नायक, लीली नायक, विक्की नायक, दीपक बेदिया, प्रदीप बेदिया, पवन दास, अजय कुमार, सुमित साव, राधा नायक आदि शामिल थे.डीसी व थाना प्रभारी को सौंपा गया था मांग पत्रआंदोलनकारी युवाओं ने पूर्व में ही डीसी रामगढ़ व भुरकुंडा थाना प्रभारी को अपनी चार सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा था. इसमें स्पष्ट कर दिया था कि यदि 15 अक्तूबर तक मांग नहीं मानी गयी तो 16 अक्तूबर से आंदोलन किया जायेगा. बावजूद इसके पुलिस-प्रशासन ने कोई पहल नहीं की. इसके कारण ट्रकों को रोका गया. आंदोलन की अगुवाई कर रहे युवा नेता संतोष पाठक ने बताया कि बिरसा चौक से रिवर साइड तक सड़कों की स्थिति काफी जर्जर है.

Next Article

Exit mobile version