वेतन नहीं बढ़ाने पर होगा आंदोलन
वेतन नहीं बढ़ाने पर होगा आंदोलन घाटोटांड़.सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना से कोयला परिवहन का काम कर रही कंपनी (जेजीएमजेभी) के मुंशियों ने परिवहन कंपनी से वेतन बढ़ोतरी की मांग की है. वेतन को लेकर शुक्रवार को परेज में मुंशियों की बैठक हुई. इसमें मुंशियों ने कहा कि उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी का […]
वेतन नहीं बढ़ाने पर होगा आंदोलन घाटोटांड़.सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना से कोयला परिवहन का काम कर रही कंपनी (जेजीएमजेभी) के मुंशियों ने परिवहन कंपनी से वेतन बढ़ोतरी की मांग की है. वेतन को लेकर शुक्रवार को परेज में मुंशियों की बैठक हुई. इसमें मुंशियों ने कहा कि उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी का भी भुगतान कंपनी द्वारा नहीं किया जा रहा है. अगर प्रबंधन उनके वेतन में बढ़ोतरी करते हुए सम्मानजनक वेतन नहीं देगा, तो वे लोग वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे. बैठक में महावीर साव, मो मिन्हाज, सुरेश तुरी, महावीर मांझी, मेघनाथ तुरी ,महादेव टुडू, अरशद अंसारी, राजेश आदि शामिल थे.