मजदूरों का महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

मजदूरों का महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शनगिद्दी(हजारीबाग). बोनस का भुगतान करने सहित कई मांगों को लेकर बीसीकेयू के बैनर तले ठेका मजदूरों ने अरगडा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को प्रदर्शन किया. इसके बाद आयोजित सभा में बीसीकेयू के केंद्रीय नेता मिथिलेश सिंह ने कहा कि ठेका मजदूरों के पक्ष में हाई पावर कमेटी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 8:25 PM

मजदूरों का महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शनगिद्दी(हजारीबाग). बोनस का भुगतान करने सहित कई मांगों को लेकर बीसीकेयू के बैनर तले ठेका मजदूरों ने अरगडा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को प्रदर्शन किया. इसके बाद आयोजित सभा में बीसीकेयू के केंद्रीय नेता मिथिलेश सिंह ने कहा कि ठेका मजदूरों के पक्ष में हाई पावर कमेटी ने जो फैसला लिया है, उसे सीसीएल में लागू नहीं किया जा रहा है. कोयला क्षेत्रों में कार्य करनेवाले ठेका मजदूरों का आर्थिक शोषण हो रहा है. उन्होंने सीसीएल प्रबंधन से ठेका मजदूरों को अविलंब बोनस भुगतान की मांग की. बीसीकेयू के कामेश्वर सिंह ने कहा कि न्यायालय ने मजदूरों के पक्ष में जो फैसला दिया है, उसे अविलंब लागू कराया जाये. सभा में अमृतराम प्रजापति, गौतम बनर्जी, वसीम अकरम, अशोक राम आदि ने भी अपनी बातें रखी. सभा के बाद अरगडा महाप्रबंधक को मांग पत्र दिया गया. प्रदर्शन में उमेश प्रसाद, तिरखू महली, जीतू प्रसाद, मेघनाथ गंझू, बिगू करमाली, प्रेमचंद्र महली, सुरेश करमाली, धर्मेंद्र सिंह, श्यामलाल, खेमलाल यादव, सुधीर, गोपाल सिंह, गणेश प्रसाद, मुस्तफा अंसारी, रवि कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version