नवरात्र को लेकर जागरण
नवरात्र को लेकर जागरण फोटो फाइल संख्या 16 कुजू डी: भक्तिगीत पर झूमते श्रद्धालु कुजू.कुजू बस्ती निवासी मनीष कुमार ने शुक्रवार को अपने आवास पर नवरात्र को लेकर भगवती जागरण का आयोजन किया. जागरण का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया. जागरण में राजू रंजन मिश्रा म्यूजिकल ग्रुप रांची की टीम के कलाकारों ने […]
नवरात्र को लेकर जागरण फोटो फाइल संख्या 16 कुजू डी: भक्तिगीत पर झूमते श्रद्धालु कुजू.कुजू बस्ती निवासी मनीष कुमार ने शुक्रवार को अपने आवास पर नवरात्र को लेकर भगवती जागरण का आयोजन किया. जागरण का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया. जागरण में राजू रंजन मिश्रा म्यूजिकल ग्रुप रांची की टीम के कलाकारों ने भाग लिया. गायक नैनाचंद्र वंशी सहित अन्य गायकों ने भक्ति गीत प्रस्तुत किये. कलाकारों को राजू, अजय, संजय व मनोज शर्मा ने सहयोग किया. मौके पर संजय मंडल, राजू साव, बिहारी प्रसाद, अनिल प्रसाद, राहुल कुमार, संदीप कुमार, सुरेश प्रसाद आदि मौजूद थे.