मनोज को समर्थन देने का नर्णिय
मनोज को समर्थन देने का निर्णय फोटो 16गिद्दी2-बैठक में उपस्थित ग्रामीण गिद्दी(हजारीबाग). ग्रामीणों की बैठक शुक्रवार को बसरिया गांव में हुई. इसकी अध्यक्षता दीपक किस्कू ने की. संचालन सावन किस्कू ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से टोंगी पंचायत के लिए मनोज किस्कू को पंचायत समिति सदस्य पद का उम्मीदवार बनाया. बैठक में सुनील किस्कू, मनोज […]
मनोज को समर्थन देने का निर्णय फोटो 16गिद्दी2-बैठक में उपस्थित ग्रामीण गिद्दी(हजारीबाग). ग्रामीणों की बैठक शुक्रवार को बसरिया गांव में हुई. इसकी अध्यक्षता दीपक किस्कू ने की. संचालन सावन किस्कू ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से टोंगी पंचायत के लिए मनोज किस्कू को पंचायत समिति सदस्य पद का उम्मीदवार बनाया. बैठक में सुनील किस्कू, मनोज किस्कू, बिमल किस्कू, बबलू मांझी, विजय, सहदेव, ढुनूलाल मांझी, बबलू सोरेन, राहुल मांझी, सहीराम मांझी, अर्जुन मांझी, महेश मरांडी, जीवलाल सोरेन, विनोद, सूरज मांझी, संजय मांझी, राजेश किस्कू, सुलेंद्र किस्कू, प्रदीप मांझी, सुलेंद्र हेम्ब्रम, बबलू किस्कू, अंकित हांसदा, विकास किस्कू, रवि किस्कू आदि उपस्थित थे.