महुआ माड़ी दुकानों को बंद कराया
महुआ माड़ी दुकानों को बंद कराया 16बीएचयू-3-झोपड़ीनुमा दुकानों को हटाती पुलिस.भुरकुंडा. भुरकुंडा थाना पुलिस ने शुक्रवार को भुरकुंडा बाजार के रेलवे लाइन क्षेत्र में चल रहे महुआ माड़ी की दुकानों को बंद करा दिया. संचालकों को फिर से शराब नहीं बेचने की सख्त हिदायत दी. झोपड़ीनुमान दुकानों को तोड़ा गया. पुलिस ने कहा कि थाना […]
महुआ माड़ी दुकानों को बंद कराया 16बीएचयू-3-झोपड़ीनुमा दुकानों को हटाती पुलिस.भुरकुंडा. भुरकुंडा थाना पुलिस ने शुक्रवार को भुरकुंडा बाजार के रेलवे लाइन क्षेत्र में चल रहे महुआ माड़ी की दुकानों को बंद करा दिया. संचालकों को फिर से शराब नहीं बेचने की सख्त हिदायत दी. झोपड़ीनुमान दुकानों को तोड़ा गया. पुलिस ने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी प्रकार के अवैध शराब के कारोबार को नहीं चलने दिया जायेगा. दूसरी ओर महुआ माड़ी बेचने वाले लोगों का कहना था कि वह वर्षों से महुआ माड़ी बेच कर किसी तरह अपनी जीविका चला रहे थे.