खिलाड़ियों के बीच जर्सी वितरित
खिलाड़ियों के बीच जर्सी वितरित16 बीएचयू-14-जर्सी प्रदान करते मनोज मुंडा.उरीमारी. आदिवासी छात्र संघ पोटंगा पंचायत द्वारा शुक्रवार को एसटी ब्रदर्स क्लब भुरकुंडवा के खिलाड़ियों के बीच जर्सी प्रदान किया. मौके पर बड़कागांव प्रखंड अध्यक्ष दसई किस्कू व पोटंगा पंचायत अध्यक्ष मनोज मुंडा उपस्थित थे. दसई किस्कू ने कहा कि क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने […]
खिलाड़ियों के बीच जर्सी वितरित16 बीएचयू-14-जर्सी प्रदान करते मनोज मुंडा.उरीमारी. आदिवासी छात्र संघ पोटंगा पंचायत द्वारा शुक्रवार को एसटी ब्रदर्स क्लब भुरकुंडवा के खिलाड़ियों के बीच जर्सी प्रदान किया. मौके पर बड़कागांव प्रखंड अध्यक्ष दसई किस्कू व पोटंगा पंचायत अध्यक्ष मनोज मुंडा उपस्थित थे. दसई किस्कू ने कहा कि क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है. मनोज मुंडा ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने व प्रतिभा को सामने लाने के लिए हमारी कोशिश जारी रहेगी. मौके पर गणेश गंझू, बबलू करमाली, राजू करमाली, अरुण करमाली, चंद्रदेव मुंडा, बाबू गंझू, विनोद सोरेन, साधु मुंडा, अजीत गंझू, संजुल बेसरा, जितेंद्र समेत कई लोग उपस्थित थे.