बूथों की स्थिति व सुरक्षा पर चर्चा

बूथों की स्थिति व सुरक्षा पर चर्चा थाना प्रभारियों के साथ बीडीअो की बैठक16 पीटीआर सी. बैठक में बीडीओ व पुलिस पदाधिकारी.पतरातू. पंचायत चुनाव को लेकर बीडीओ ने थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. बूथों की संवेदनशीलता, कलस्टर प्वाइंट की स्थिति, बूथों की सुरक्षा, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति आदि पर चर्चा की गयी. कुल 43 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 9:44 PM

बूथों की स्थिति व सुरक्षा पर चर्चा थाना प्रभारियों के साथ बीडीअो की बैठक16 पीटीआर सी. बैठक में बीडीओ व पुलिस पदाधिकारी.पतरातू. पंचायत चुनाव को लेकर बीडीओ ने थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. बूथों की संवेदनशीलता, कलस्टर प्वाइंट की स्थिति, बूथों की सुरक्षा, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति आदि पर चर्चा की गयी. कुल 43 पंचायत में 430 बूथों की स्थिति पर विमर्श किया गया. साथ ही दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर विधि व्यवस्था पर चर्चा की गयी. मौके पर बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप, सीओ रितेश जायसवाल, पतरातू थाना प्रभारी विष्णु देव चौधरी, बासल थाना प्रभारी शकुंतला नाग, भुरकुंडा प्रभारी यतीन कुमार, भदानीनगर प्रभारी ममता कुमारी, बरकाकाना प्रभारी खुर्शिद आलम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version