मातृत्व सुरक्षा के संबंध में दी गयी जानकारी

मातृत्व सुरक्षा के संबंध में दी गयी जानकारी16 पीटीआर बी…बैठक करते चिकित्साकर्मी.पतरातू. प्रखंड चिकित्सालय में सभी एएनएम व सहिया साथी की बैठक हुई. जानकारी दी गयी कि मातृत्व सुरक्षा के लिए गर्भवती महिलाओं का पंजीयन जरूरी है. यदि गर्भवती महिलाएं बाहर इलाज कराती हैं, तो भी उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना है. पूरे गर्भावस्था में चार जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 10:00 PM

मातृत्व सुरक्षा के संबंध में दी गयी जानकारी16 पीटीआर बी…बैठक करते चिकित्साकर्मी.पतरातू. प्रखंड चिकित्सालय में सभी एएनएम व सहिया साथी की बैठक हुई. जानकारी दी गयी कि मातृत्व सुरक्षा के लिए गर्भवती महिलाओं का पंजीयन जरूरी है. यदि गर्भवती महिलाएं बाहर इलाज कराती हैं, तो भी उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना है. पूरे गर्भावस्था में चार जांच कराना अनिवार्य है. संस्थागत प्रसव भी कराना है. इसे लेकर सहियाओं को प्रशिक्षण दिया गया. बताया गया कि प्रसव हेतु सभी पंचायतों में ममता वाहन आवश्यक है. जहां ममता वाहन अबतक उपलब्ध नहीं है, वहां उपलब्ध कराना है. मौके पर हेल्थ इंस्पेक्टर परमानंद प्रसाद, बीपीएम मनीष कुमार, अजय राज, पूनम शर्मा, रेखा देवी, सुधा रानी, तारा देवी, उर्मिला कुमारी, रिंकी कुमारी, रेखा कुमारी, सरोज तिग्गा, सरिता देवी, चिंता देवी, चिंता कुमारी, रिंकी देवी, कल्याणी, मकदलित तिर्की, हेमलता कुल्लू, अलका टोपनो, लक्ष्मी कुमारी, बुलबुल कुमारी, रेखा, बसंती, पूनम गिरी, तारावंती, मीना देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version