इनरह्वील क्लब ने स्कूल को कंप्यूटर दिया
इनरह्वील क्लब ने स्कूल को कंप्यूटर दिया फोटो फाइल 16आर-ई-इनर ह्वील क्लब की पदाधिकारी कैथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ.रामगढ़. राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय कैथा को इनरह्वील क्लब ने शुक्रवार को कंप्यूटर दिया. क्लब की अध्यक्ष जसमीत कौर सोनी ने विद्यालय परिवार के शिक्षक को कंप्यूटर सौंपा. क्लब की अध्यक्षा सोनी ने कहा कि क्लब […]
इनरह्वील क्लब ने स्कूल को कंप्यूटर दिया फोटो फाइल 16आर-ई-इनर ह्वील क्लब की पदाधिकारी कैथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ.रामगढ़. राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय कैथा को इनरह्वील क्लब ने शुक्रवार को कंप्यूटर दिया. क्लब की अध्यक्ष जसमीत कौर सोनी ने विद्यालय परिवार के शिक्षक को कंप्यूटर सौंपा. क्लब की अध्यक्षा सोनी ने कहा कि क्लब शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रयास में लगा है. वर्तमान में बिना कंप्यूटर के कोई भी काम नही किया जा सकता है. मौके पर बलविंदर कौर, रंजु अरोड़ा, पिंकी गांधी, नीति अरोड़ा, नीरू साहनी, शर्मिष्ठा दता, सुरेंद्र कौर, परमजीत कौर, प्रधानाध्यापिका सतविंदर कौर, बलराम रविदास, संजय कुमार महतो, वीणा देवी, चिंताहरण महतो, दिलीप कुमार आदि मौजूद थे. संचालन शिक्षक डॉ सुनील कुमार कश्यप ने किया.