मजदूरों को बोनस देने की मांग

मजदूरों को बोनस देने की मांग कुजू. राष्ट्रीय कोलियरी मजूदर संघ ददई गुट के तोपा कोलियरी शाखा सचिव जयनाथ महतो ने सीसीएल तोपा कोलियरी में आउटसोर्सिंग में काम कर रही एसइडब्लू के कर्मचारियों को 5500 रुपये बोनस देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि बीते दिनों नेशनल ट्रेड यूनियन व सीआइएल के पदाधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 6:05 PM

मजदूरों को बोनस देने की मांग कुजू. राष्ट्रीय कोलियरी मजूदर संघ ददई गुट के तोपा कोलियरी शाखा सचिव जयनाथ महतो ने सीसीएल तोपा कोलियरी में आउटसोर्सिंग में काम कर रही एसइडब्लू के कर्मचारियों को 5500 रुपये बोनस देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि बीते दिनों नेशनल ट्रेड यूनियन व सीआइएल के पदाधिकारियों द्वारा आउटसोर्सिंग मजदूरों के पक्ष में जो फैसला लिया गया है उसका एसइडब्लू प्रबंधन पालन करें, ताकि काम में कोई बाधा न हो.

Next Article

Exit mobile version