लीड..फ्लैग- एसडीओ व अधिकारियों के दल ने पंडालों का निरीक्षण किय, कहा
लीड..फ्लैग- एसडीओ व अधिकारियों के दल ने पंडालों का निरीक्षण किय, कहाहेडिंग- उपद्रवियों पर पैनी नजर रखेंयातायात व्यवस्था की ली जानकारी, दिये कई निर्देश17आर-सुभाष चौक पूजा पंडाल का निरीक्षण करते अधिकारियों का दल.रामगढ़. डीसी रामगढ़ के निर्देश पर शनिवार को एसडीओ सुनीता चौरसिया के नेतृत्व में अधिकारियों के दल ने रामगढ़ शहर व आसपास क्षेत्र […]
लीड..फ्लैग- एसडीओ व अधिकारियों के दल ने पंडालों का निरीक्षण किय, कहाहेडिंग- उपद्रवियों पर पैनी नजर रखेंयातायात व्यवस्था की ली जानकारी, दिये कई निर्देश17आर-सुभाष चौक पूजा पंडाल का निरीक्षण करते अधिकारियों का दल.रामगढ़. डीसी रामगढ़ के निर्देश पर शनिवार को एसडीओ सुनीता चौरसिया के नेतृत्व में अधिकारियों के दल ने रामगढ़ शहर व आसपास क्षेत्र के पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. यह दल सुभाष चौक, मिलोनी क्लब, बिजुलिया, चट्टी बाजार, थाना चौक, नयीसराय, रांची रोड, इफिको मैदान आदि जगहों पर बने पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में दल ने पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, दर्शकों के आने जाने की व्यवस्था, अग्निशमन यंत्र के अलावा अन्य जानकारियां पूजा पंडालों के संचालकों से ली. एसडीओ ने सभी समितियों से कहा कि शांतिपूर्ण पूजा करें तथा उपद्रवियों पर नजर रखते हुए कोई अप्रिय जानकारी मिलने पर तत्काल प्रशासन को इसकी सूचना दें. इसके अलावा दल ने सुभाष चौक के अलावा पूजा के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था की जानकारी यातायात प्रभारी से लिया. उन्होंने सुभाष चौक के आसपास सड़क पर किसी तरह के वाहन को पूजा के दौरान खड़ा नहीं करने का निर्देश दिया. लोहार टोला में जाम की स्थिति को देखते हुए लोहार टोला रोड को तत्काल वनवे करने का निर्देश दिया. निरीक्षण करने वाले दल में डीटीओ संजीव कुमार, सीओ कुंवर सिंह पाहन, सीआई अनिल यादव समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.