सर्वेश ने कनकी पंचायत में किया जनसंपर्क
सर्वेश ने कनकी पंचायत में किया जनसंपर्क17 गिद्दी 2- जनसंपर्क अभियान में शामिल सर्वेश व अन्य. गिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी भाग एक से संभावित जिप उम्मीदवार सर्वेश सिंह सिंह ने कनकी, होसिर गांव में शनिवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान सर्वेश सिंह ने दोनों जगहों पर नुक्कड़ सभा की. सर्वेश सिंह ने कहा कि जनता से […]
सर्वेश ने कनकी पंचायत में किया जनसंपर्क17 गिद्दी 2- जनसंपर्क अभियान में शामिल सर्वेश व अन्य. गिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी भाग एक से संभावित जिप उम्मीदवार सर्वेश सिंह सिंह ने कनकी, होसिर गांव में शनिवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान सर्वेश सिंह ने दोनों जगहों पर नुक्कड़ सभा की. सर्वेश सिंह ने कहा कि जनता से उन्हें आपार स्नेह और समर्थन मिल रहा है. मौके पर वरुण, प्रदीप, सुशांत, संजीत, सतीश, भुवनेश्वर महतो, साबिर, गोलू, मुंशी, विनोद महतो, साजिद अंसारी, जाहिद, तबरेज, गुलजार, मुमताज, रामेश्वर तुरी आदि उपस्थित थे.