कर्मचारियों को दिया गया प्रशक्षिण
कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण 17 चितरपुर बी. बैठक में शामिल बीडीओ व अन्यगोला. गोला प्रखंड कार्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर बीडीओ पवन कुमार ने कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने वाले लोगों का अगर वोटर लिस्ट में नाम गलत होगा, तो नामांकन कराने समय उन्हें शपथ पत्र देना पड़ेगा. उन्होंने […]
कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण 17 चितरपुर बी. बैठक में शामिल बीडीओ व अन्यगोला. गोला प्रखंड कार्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर बीडीओ पवन कुमार ने कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने वाले लोगों का अगर वोटर लिस्ट में नाम गलत होगा, तो नामांकन कराने समय उन्हें शपथ पत्र देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आरक्षित सीट के लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी. जबकि अन्य सीटों पर इसकी आवश्यकता नहीं होगी. उन्होंने कर्मचारियों को वार्ड व बूथ में घूम कर जायजा लेने और बूथों की जानकारी कार्यालय को देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी बूथों में मतदाता संख्या होना अनिवार्य है. उन्होंने चुनाव संबंधित कई जानकारी दी. मौके पर सीओ कामिनी कौशल लकड़ा, जेएसएस जगनारायण राम, कल्याण पदाधिकारी कृपाल कच्छप, बालेश्वर महतो, रोहित रजक, संगीता कुमारी, शंकर बसेरिया, खगेश कुमार सहित कई शामिल थे.