विजेता खिलाड़ियों का हुआ स्वागत

विजेता खिलाड़ियों का हुआ स्वागत 17 चितरपुर एच. चैंपियन खिलाड़ियों के साथ महाप्रबंधक.रजरप्पा. डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स कलस्टर लेवल हजारीबाग जोन घाटो में आयोजित एथलेटिक्स मीट में डीएवी रजरप्पा ओवरऑल चैंपियन बना. इसकी सफलता पर प्राचार्य एच के झा ने खिलाड़ियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि डीएवी रजरप्पा शिक्षा के साथ साथ खेलकूद में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 8:58 PM

विजेता खिलाड़ियों का हुआ स्वागत 17 चितरपुर एच. चैंपियन खिलाड़ियों के साथ महाप्रबंधक.रजरप्पा. डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स कलस्टर लेवल हजारीबाग जोन घाटो में आयोजित एथलेटिक्स मीट में डीएवी रजरप्पा ओवरऑल चैंपियन बना. इसकी सफलता पर प्राचार्य एच के झा ने खिलाड़ियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि डीएवी रजरप्पा शिक्षा के साथ साथ खेलकूद में भी राष्ट्र में अलग पहचान बना रहा है. मौके पर उपस्थित सीसीएल रजरप्पा के जीएम आइसी मेहता ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में शिक्षा व खेलकूद दोनों का विशेष महत्व है.

Next Article

Exit mobile version