विधायक नर्मिला देवी का हुआ स्वागत
विधायक निर्मला देवी का हुआ स्वागत 17बीएचयू-9- मजार पर चादरपोशी करती निर्मला देवी.भदानीनगर. जेल से जमानत मिलने के बाद पहली बार भुरकुंडा पहुंचने पर विधायक निर्मला देवी का कांग्रेसियों ने जिला महासचिव राजकिशोर पांडेय के नेतृत्व में मतकमा चौक पर स्वागत किया. स्वागत के बाद निर्मला देवी ने हजरत बीड़ी शाह बाबा के सालाना उर्स […]
विधायक निर्मला देवी का हुआ स्वागत 17बीएचयू-9- मजार पर चादरपोशी करती निर्मला देवी.भदानीनगर. जेल से जमानत मिलने के बाद पहली बार भुरकुंडा पहुंचने पर विधायक निर्मला देवी का कांग्रेसियों ने जिला महासचिव राजकिशोर पांडेय के नेतृत्व में मतकमा चौक पर स्वागत किया. स्वागत के बाद निर्मला देवी ने हजरत बीड़ी शाह बाबा के सालाना उर्स में शामिल होकर मजार पर चादरपोशी कर क्षेत्र की खुशहाली की दुआ मांगी. स्वागत करनेवालों में प्रदीप साव, मनोज सिंह, युनूस राय, कलाम, छोटू खान, विक्की रजक, शमीमा बानो समेत कई कांग्रेसी शामिल थे.