जिला मैदान में होगा रावण दहन
जिला मैदान में होगा रावण दहन फोटो फाइल 18आर-जी-रावण पुतला निर्माण करते कारीगर.रामगढ़. सार्वजनिक दशहरा एवंं सूरज हॉल समिति रामगढ़ द्वारा जिला मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम किया जायेगा. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. रविवार को तैयारी की जानकारी के लिए कमेटी के अध्यक्ष रोशनलाल चौधरी व सदस्यों द्वारा की गयी. समिति के […]
जिला मैदान में होगा रावण दहन फोटो फाइल 18आर-जी-रावण पुतला निर्माण करते कारीगर.रामगढ़. सार्वजनिक दशहरा एवंं सूरज हॉल समिति रामगढ़ द्वारा जिला मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम किया जायेगा. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. रविवार को तैयारी की जानकारी के लिए कमेटी के अध्यक्ष रोशनलाल चौधरी व सदस्यों द्वारा की गयी. समिति के अध्यक्ष रोशन लाल चौधरी ने बताया कि गया (बिहार) के कारीगरों द्वारा रावण 75 फीट, कुंभकर्ण 65 फीट व मेघनाथ 60 फीट का पुतला बनाया जा रहा है. बाजारटांड स्थित जिला मैदान में यह कार्यक्रम 22 अक्तूबर को संध्या पांच बजे किया जायेगा. बताया कि रावण दहन कार्यक्रम को लेकर समिति के महावीर अग्रवाल, मनोज महतो, राजेश गोयनका, पिंकू चौधरी, दिनेश स्टील, अभिमन्यु कुशवाहा, गंगा भगत, अमजद अंसारी, रवींद्र सिंह छाबड़ा, अनुज मितल, राकेश गुप्ता, छोटू सिंह, राजू चतुर्वेदी, अमरजीत सिंह छाबड़ा, बलराम कुशवाहा, प्रो संजय सिंह, अमित सिन्हा, मनोज मंडल, करमजीत सिंह जग्गी, आदित्य कुमार, राजू सिंह, संतोष कुमार, किशोर कुमार, सज्जन पारिक, चिंतामणी पटेल, सुरेश महतो, विभन सिंह, लालू शर्मा, आनंद कुशवाहा, मुन्ना प्रसाद, प्रभु मुंडा आदि लगे हैं.