नर्मिाण कार्य रोका, दीवार तोड़ी
निर्माण कार्य रोका, दीवार तोड़ी 18बीएचयू-7-मौके पर खड़ी भीड़.बरकाकाना़ बरकाकाना मेन रोड स्थित सीआइसी बस्ती मोड़ के समीप रविवार सुबह रेल अधिकारी व ग्रामीण आमने-सामने हो गये़ जानकारी के अनुसार, मेन रोड के बगल में दुकान बनाने का काम किया जा रहा था. इसकी सूचना रेलवे बरकाकाना एइएन विकेश कुमार को दी गयी. विकेश कुमार […]
निर्माण कार्य रोका, दीवार तोड़ी 18बीएचयू-7-मौके पर खड़ी भीड़.बरकाकाना़ बरकाकाना मेन रोड स्थित सीआइसी बस्ती मोड़ के समीप रविवार सुबह रेल अधिकारी व ग्रामीण आमने-सामने हो गये़ जानकारी के अनुसार, मेन रोड के बगल में दुकान बनाने का काम किया जा रहा था. इसकी सूचना रेलवे बरकाकाना एइएन विकेश कुमार को दी गयी. विकेश कुमार ने आरपीएफ एसआइ दीपा उरांव व दल-बल के साथ निर्माणाधीन स्थल पहुंच कर कार्य को रोक दिया. दीवार को गिरा दिया गया. श्री कुमार ने बताया कि उक्त भूमि रेलवे की है. इस पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था. दीवार गिराये जाने के बाद ग्रामीण जमा हो गये व दीवार तोड़े जाने का विरोध करने लगे. ग्रामीणों का कहना था कि जिस जमीन पर निर्माण कार्य चल रहा था, वह जमीन रैयतों की है. रेलवे अपनी मनमानी कर रहा है.