75 हजार में उठी ढलाई की पहली कढ़ाई

75 हजार में उठी ढलाई की पहली कढ़ाई फोटो फाइल : 18 चितरपुर एफ मसजिद ढलाई के लिए कढ़ाई उठाते लोगदुलमी. दुलमी प्रखंड के जरियो गांव में मुसलिम समाज के लोगों ने मसजिद ढलाई कार्य का आयोजन किया. इस दौरान जरियो गांव के ही तौफिक अंसारी ने 75 हजार 786 रुपये की बोली लगा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 8:37 PM

75 हजार में उठी ढलाई की पहली कढ़ाई फोटो फाइल : 18 चितरपुर एफ मसजिद ढलाई के लिए कढ़ाई उठाते लोगदुलमी. दुलमी प्रखंड के जरियो गांव में मुसलिम समाज के लोगों ने मसजिद ढलाई कार्य का आयोजन किया. इस दौरान जरियो गांव के ही तौफिक अंसारी ने 75 हजार 786 रुपये की बोली लगा कर ढलाई कार्य के लिए पहली कढ़ाई उठायी. हसकीम अंसारी ने 71 हजार रुपये की बोली लगा कर दूसरी कढ़ाई, अमान अंसारी ने 65 हजार रुपये की बोली लगा कर तीसरी कढ़ाई उठायी. सरवर ने 25 हजार 786 रुपये की बोली लगा कर चौथी एवं अब्दुल रसीद ने 11 हजार 786 रुपये की बोली लगा कर मसजिद ढलाई के लिए पांचवीं कढ़ाई उठायी. मौके पर क्यूम अंसारी, जाबीर अंसारी, खुर्शीद आलम, इनाम अंसारी, नयूम अंसारी, लाल मुहम्मद अंसारी, मुसलिम तैयब, सज्जाद गुलाम, साकीर आलम, रियासत, जमाउदीन, फारुक जुल्फकार, दिलदार इदरीश, अयूब, अब्दुल, मिन्हाज आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version