सुकरीगढ़ा में चला स्वच्छता अभियान
सुकरीगढ़ा में चला स्वच्छता अभियान फोटो फाइल : 18 चितरपुर ए गलियों की सफाई करते लोग चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के सुकरीगढ़ा लारी में रविवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत भोला प्रसाद सोनी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया. सियारडीह, ब्राह्मण टोला, पानशाला, बभनीडीह, लारीकला सहित कई गांवों के गली – मुहल्लों में […]
सुकरीगढ़ा में चला स्वच्छता अभियान फोटो फाइल : 18 चितरपुर ए गलियों की सफाई करते लोग चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के सुकरीगढ़ा लारी में रविवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत भोला प्रसाद सोनी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया. सियारडीह, ब्राह्मण टोला, पानशाला, बभनीडीह, लारीकला सहित कई गांवों के गली – मुहल्लों में सफाई की गयी. लोगों से अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने की अपील की गयी. भोला सोनी ने कहा कि स्वच्छता अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मौके पर आकाश कुमार, चंदन कुमार, आनंद कुमार, अंकित सोनी, बिट्टू कुमार, राहुल कुमार, विकास कुमार, छोटेलाल प्रसाद, प्रीतम कुमार, पवन कुमार, जयश्री देवी, शांति देवी, अनिता देवी, मीना देवी आदि शामिल थे.