जागरण में झुमे श्रद्धालु

जागरण में झुमे श्रद्धालु फोटो फाइल संख्या 18 कुजू : जागरण का शुभारंभ करते, 18 कुजू ए : झांकी प्रस्तुत करते कलाकार कुजू.दुर्गा पूजा को लेकर झारखंड नवयुवक संघ देवी मंडप, कुजू के तत्वावधान में शनिवार की रात भगवती जागरण का आयोजन किया गया. जागरण में बतौर मुख्य अतिथि कुजू ओपी प्रभारी बालकृष्ण भगत, विशिष्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 8:37 PM

जागरण में झुमे श्रद्धालु फोटो फाइल संख्या 18 कुजू : जागरण का शुभारंभ करते, 18 कुजू ए : झांकी प्रस्तुत करते कलाकार कुजू.दुर्गा पूजा को लेकर झारखंड नवयुवक संघ देवी मंडप, कुजू के तत्वावधान में शनिवार की रात भगवती जागरण का आयोजन किया गया. जागरण में बतौर मुख्य अतिथि कुजू ओपी प्रभारी बालकृष्ण भगत, विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरीय नेता बैजनाथ प्रसाद गुप्ता व जनक प्रसाद उपस्थित थे. अतिथियों ने जागरण का शुभारंभ किया. जागरण में आये धनबाद की मां तारा जागरण मंडली की टीम ने रातभर श्रद्धालुओं को झुमाया. टीम के मुख्य गायक आनंद हलचल, दिलीप जी, पवन पंडित, मंटू पंडित, गायिका अनिता व नेहा ने गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव -विभोर कर दिया. जागरण के दौरान कलाकारों ने भगवान शंकर, मां काली, महाकाल, भगवान शंकर का तांडव आदि की झांकी प्रस्तुत की गयी. जागरण में प्रेम प्रसाद, रतन प्रसाद, दशरथ प्रसाद केशरी, प्रकाश केशरी, सुखदेव सोनी, अखिलेश सिंह, सिकंदर मेहता, राजू मेहता, मनोज प्रसाद, भोला राणा, रघुनंदन केशरी, सुनील केशरी, पंकज प्रसाद, विवेक, अनिल अगरिया आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version