रामगढ़ : प्रदेश में सीएनटी व एसएनटी को लागू किया गया है, तो पेसा को भी लागू करना होगा. इसे लागू करने में छेड़छाड़ पार्टी बरदाश्त नहीं करेगी. उक्त बातें आजसू जिलाध्यक्ष विजय साहू व सचिव मनोज कुमार महतो ने बुधवार को आजसू जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता में कही.
कहा कि पेसा कानून के तहत ग्राम सभा में सहमति के माध्यम से बालू घाट टेंडर की प्रक्रिया की जानी चाहिए. सरकार साजिश के तहत इसे बाहरी लोगों को देने की तैयारी में लगी है.
आजसू पार्टी इसका विरोध करेगी. कहा कि 24 अक्तूबर को जिला में होनवाले बालू घाट टेंडर में बाहरी लोगों का विरोध होगा. आवश्यकता होने पर जिला के सभी बालू घाटों पर आजसू कार्यकर्ताओं को तैनात किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दे. प्रेस वार्ता में आजसू केंद्रीय सदस्य कमलेश सिंह, नरेश महतो आदि उपस्थित थे.