अनमोल है मनुष्य का शरीर : सरबजीत
अनमोल है मनुष्य का शरीर : सरबजीत फोटो फाइल : 18 चितरपुर बी, सी संबोधित करते सरबजीत सिंह व सत्संग में उपस्थित महिलाएं चितरपुर.चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के लारी कला देवी मंडा प्रांगण में जयगुरु देव धर्म प्रचारक सत्संग का आयोजन किया गया. सत्संग में राजस्थान से आये प्रवक्ता सरबजीत सिंह मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने […]
अनमोल है मनुष्य का शरीर : सरबजीत फोटो फाइल : 18 चितरपुर बी, सी संबोधित करते सरबजीत सिंह व सत्संग में उपस्थित महिलाएं चितरपुर.चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के लारी कला देवी मंडा प्रांगण में जयगुरु देव धर्म प्रचारक सत्संग का आयोजन किया गया. सत्संग में राजस्थान से आये प्रवक्ता सरबजीत सिंह मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मनुष्य शरीर काफी अनमोल व पवित्र है. इस मानव शरीर में किसी भी जीव जंतु का मांस नहीं डाले. इसके बाद लंगर का आयोजन किया गया. मौके पर विजय करमाली, मनोहर साव, रोहित करमाली, सुरेश महतो, विजय महतो, गुनीनाथ महतो, प्रमीला देवी, ललीता देवी, मीना देवी, कौशल्या देवी, शांति देवी, पूनम कुमारी, सोनी कुमारी, रेखा कुमारी, राहुल महतो, कैलाश महतो, झूबर महतो, पार्वती देवी, मोनिका कुमारी आदि उपस्थित थे.