ओके…ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार घायल
अोके…ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार घायल फोटो फाइल 19आर-एन-दुर्घटना स्थल पर फैले लोहे का एंगल तथा जुटे ग्रामीण 19आर-ओ-दुर्घटना ग्रस्त ट्रेलर.रामगढ़. कांकेबार फोरलेन चौक के समीप सोमवार की सुबह लगभग सात बजे ट्रेलर (एनएल01जी-4973 ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. घटना में मोटरसाइकिल सवार कोरचे निवासी तसलीम अंसारी (27 वर्ष) व जरियो निवासी […]
अोके…ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार घायल फोटो फाइल 19आर-एन-दुर्घटना स्थल पर फैले लोहे का एंगल तथा जुटे ग्रामीण 19आर-ओ-दुर्घटना ग्रस्त ट्रेलर.रामगढ़. कांकेबार फोरलेन चौक के समीप सोमवार की सुबह लगभग सात बजे ट्रेलर (एनएल01जी-4973 ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. घटना में मोटरसाइकिल सवार कोरचे निवासी तसलीम अंसारी (27 वर्ष) व जरियो निवासी नवाज अंसारी (26 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को रिम्स के लिए भेजा गया. ट्रेलर पर लोहा का भारी एंगल लदा हुआ है. वह रांची से हजारीबाग की ओर जा रहा था. जबकि बाइक सवार युवक रामगढ़ की ओर आ रहे थे. दुर्घटना को रोकने की मांग को लेकर रोड जाम दुर्घटना की बाद ग्रामीणों ने थोड़ी देर के लिए रोड जाम कर दिया था. ग्रामीणों का कहा कि आये दिन दुर्घटना हो रही है. रोकथाम के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है. जाम की सूचना पर रामगढ़ थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी जामस्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों से बात की.