रमेंद्र ने किया पंडाल का उदघाटन

रमेंद्र ने किया पंडाल का उदघाटन 19बीएचयू-24-उदघाटन के लिए पहुंचे पूर्व सांसद, 25-सयाल का भव्य पूजा पंडाल.उरीमारी. कोयलांचल के सयाल में आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया है. सोमवार को इसका उदघाटन पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार ने किया. मौके पर जीएम (ऑपरेशन) केपी सिंह, सयाल पीओ उमाशंकर सिंह, एसओसी सैयद विलायतुल्लाह, एसओपी वीएसपी सिन्हा, राकेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 8:15 PM

रमेंद्र ने किया पंडाल का उदघाटन 19बीएचयू-24-उदघाटन के लिए पहुंचे पूर्व सांसद, 25-सयाल का भव्य पूजा पंडाल.उरीमारी. कोयलांचल के सयाल में आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया है. सोमवार को इसका उदघाटन पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार ने किया. मौके पर जीएम (ऑपरेशन) केपी सिंह, सयाल पीओ उमाशंकर सिंह, एसओसी सैयद विलायतुल्लाह, एसओपी वीएसपी सिन्हा, राकेश कुमार, बी प्रसाद, संजय कुमार, अजय विश्वकर्मा, पूजा समिति के सचिव एसके झा, दिलीप कुमार यादव, विंध्याचल बेदिया, खजांची राम, मुखिया सुभाष रजक, सत्येंद्र सिंह, धनंजय सिंह, जेपीएन सिन्हा, मोती सिंह, संजय शर्मा, अर्जुन सिंह, बृजकिशोर पासवान, सतीश सिन्हा, शिवपूजन सिंह, आरके कुमार आदि उपस्थित थे. समिति ने बताया कि दुर्गा प्रतिमा का पट मंगलवार को खोला जायेगा. जबकि रावण दहन व आतिशबाजी 22 अक्तूबर को सयाल के हिलव्यू स्टेडियम में होगा. इधर, उरीमारी पंडाल का उदघाटन मंगलवार को किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version