पतरातू बस्ती पूजा पंडाल का मंत्री ने किया उदघाटन

पतरातू बस्ती पूजा पंडाल का मंत्री ने किया उदघाटन फोटो फाइल 19आर-एस-उदघाटन करते मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी.रामगढ़. सोमवार की संध्या रामगढ़ एसडीओ कार्यालय के निकट पतरातू बस्ती दुर्गा पूजा पंडाल का उदघाटन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया. उन्होंने पूजा मंडप में माता दुर्गा की आराधना भी की. उन्होंने पतरातू बस्ती पूजा समिति व निवासियों समेत रामगढ़वासियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 8:15 PM

पतरातू बस्ती पूजा पंडाल का मंत्री ने किया उदघाटन फोटो फाइल 19आर-एस-उदघाटन करते मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी.रामगढ़. सोमवार की संध्या रामगढ़ एसडीओ कार्यालय के निकट पतरातू बस्ती दुर्गा पूजा पंडाल का उदघाटन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया. उन्होंने पूजा मंडप में माता दुर्गा की आराधना भी की. उन्होंने पतरातू बस्ती पूजा समिति व निवासियों समेत रामगढ़वासियों को पूजा की बधाई दी. मौके पर दिनेश सिंह, राहुलदेव गोस्वामी, बादल गोस्वामी, महेश चौधरी, कंचन वर्मा, अमरजीत सिंह छाबड़ा, गौतम बनर्जी, छोटू मिश्रा, गोलू गोस्वामी, जय बनर्जी, देवयान रॉय, अमित पॉल, प्रशांत मुखर्जी, गोवर्धन चटर्जी, अमर बनर्जी आदि मौजूद थे.