पतरातू में पूजा की रही धूम
पतरातू : पीटीपीएस व आसपास क्षेत्रों में दुर्गापूजा की धूम शुरू हो गयी है. विभिन्न पूजा-पंडालों में मां दुर्गे की पूजा-अर्चना जारी है. श्रम कल्याण केंद्र व स्टीम कॉलोनी पूजा समिति द्वारा मां दुर्गे का पट खोल दिया गया है. पंचमंदिर, हनुमान गढ़ी, जनता नगर, न्यू मार्केट, शाह कॉलोनी, पतरातू रेलवे स्टेशन, मेन रोड वीणा […]
पतरातू : पीटीपीएस व आसपास क्षेत्रों में दुर्गापूजा की धूम शुरू हो गयी है. विभिन्न पूजा-पंडालों में मां दुर्गे की पूजा-अर्चना जारी है. श्रम कल्याण केंद्र व स्टीम कॉलोनी पूजा समिति द्वारा मां दुर्गे का पट खोल दिया गया है. पंचमंदिर, हनुमान गढ़ी, जनता नगर, न्यू मार्केट, शाह कॉलोनी, पतरातू रेलवे स्टेशन, मेन रोड वीणा टॉकीज, डीजल कॉलोनी, सांकुल, पालू, हफुआ, सोलिया, जयनगर, पतरातू बस्ती आदि जगहों पर 20 अक्तूबर को पट खोले जायेंगे. सीसीएल स्थित दुर्गा मंदिर में भी पूजा-अर्चना की जा रही है.