आकर्षित कर रहे हैं बड़गांव बाजार टांड़ के पंडाल

आकर्षित कर रहे हैं बड़गांव बाजार टांड़ के पंडाल फोटो फाइल संख्या 19 कुजू जे : बड़गांव बाजार टांड़ द्वारा तैयार पूजा पंडाल, 19 कुजू के: इंदिरा कॉलोनी में स्थापित प्रतिमा चैनपुर. चैनपुर तथा इसके आस -पास के क्षेत्रों में दुर्गापूजा की तैयारी पूरी हो चुकी है. क्षेत्र के बाजार सज गये हैं. क्षेत्र की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 8:46 PM

आकर्षित कर रहे हैं बड़गांव बाजार टांड़ के पंडाल फोटो फाइल संख्या 19 कुजू जे : बड़गांव बाजार टांड़ द्वारा तैयार पूजा पंडाल, 19 कुजू के: इंदिरा कॉलोनी में स्थापित प्रतिमा चैनपुर. चैनपुर तथा इसके आस -पास के क्षेत्रों में दुर्गापूजा की तैयारी पूरी हो चुकी है. क्षेत्र के बाजार सज गये हैं. क्षेत्र की पूजा समितियों द्वारा बनाये गये पूजा -पंडाल सज -धज कर तैयार हो गये हैं. बड़गांव बाजार टांड़ दुर्गा पूजा समिति द्वारा भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है. पंडाल के आस -पास आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. पूजा समिति के सचिव राजेश प्रसाद ने बताया कि पूजा पंडाल का उदघाटन वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी राजेश मंडल द्वारा किया जायेगा. विजयादशमी के दिन आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में टिस्को के हेड एम कुमार को मुख्य अतिथि बनाया गया है. अतना बैंकर दुर्गा पूजा समिति द्वारा आकर्षक पूजा पंडाल बनाया गया है. इधर, मां कालरात्रि की पूजा की गयी.